सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खून से लथपथ एक छात्रा बैठी है, वहीं उस छात्रा को चाकू मारने युवक की भीड़ द्वारा पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में लव जिहाद में एक हिन्दू छात्रा को मुस्लिम युवक ने चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।
इस वीडियो को शेयर कर सौरभ यादव नामक फेसबुक यूजर ने लिखा, “देखिये कैसे एक मुस्लिम लड़के ने दिनदहाड़े एक हिंदू लड़की को चाकू मार दिया!! *ममता राज में हिंदू सुरक्षित नहीं!* चौंकाने वाला!! पश्चिम बंगाल में स्थिति भयानक है. जल्द ही कोलकाता और पड़ोसी राज्यों के बाकी हिस्सों में भी फैल जाएगा, जहां बीडी/म्यांमार से घुसपैठ किए गए मुसलमानों को आधार/वोटर आईडी/ और राशन कार्ड++ के साथ बंगाल से बाहर धकेला जा रहा है, इसलिए अधिक देखने के लिए टीएमसी को वोट करते रहें!”
वहीं इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने 5 सितंबर को एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए इसे पश्चिम बंगाल के बेलघरिया की घटना बताया है।
इसके बाद हमारी टीम ने बेलघरिया में छात्रा को चाकू मारे जाने के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें टाइम्स ऑफ इंडिया और The Telegraph सहित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी का नाम अभिजीत दत्ता बताया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बेलघरिया के प्रफुल्ल नगर के एक युवक अभिजीत दत्ता ने बीच सड़क पर एक 14 वर्षीय लड़की पर हमला किया और उसे धारदार हथियार से कम से कम तीन बार वार किया, क्योंकि लड़की ने कथित तौर पर उसके द्वारा की गई एक भद्दी टिप्पणी के बाद उसे थप्पड़ मारा था। लड़की को बचाने की कोशिश करने में उसकी मां भी घायल हो गई। कक्षा 9 की छात्रा के कंधे, गर्दन और सिर पर गहरी चोटें आई हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि इस घटना में लव जिहाद का एंगल नहीं है और छात्रा को चाकू मारने वाला आरोपी मुस्लिम नहीं है। आरोपी का नाम अभिजीत दत्ता है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।