सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को गम्भे से बांधकर उसके मुंह पर कालिख पोती जा रही है और आस-पास खड़े लोग मुस्कुरा रहे हैं। इस वीडियो के साथ यूजर्स का दावा है कि 14 वर्षीय मुस्लिम बच्चे को हिंदू चरमपंथियों द्वारा धमकाया और प्रताड़ित किया गया है।
इस वीडियो को मुस्लिम युवक की प्रताड़ना का बताते हुए एक अन्य यूजर द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि जिस युवक के साथ अमानवीयता की जा रही है, वह मुस्लिम नहीं है, बल्कि दलित युवक है। यह घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वर्ष 2022 की है। बहराइच पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई भी की थी। बहराइच पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में 22 अक्टूबर 2022 को ट्विट कर जानकारी दी थी।
वहीं इस वीडियो के संदर्भ में हमें ETV और दैनिक जागरण सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि यह घटना बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के राजीचौराहा की है। इन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीड़ित पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ आमनवीयता की गई थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बहराइच में वर्ष 2022 में हुई घटना का है। पीड़ित युवक मुस्लिम नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।