सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुस्लिम वेशभूषा में नजर आ रहा एक शख्स मास्क लगाए एक अन्य व्यक्ति से बिजली मीटर संबंधित वार्तालाप में मरने, मारने की बात कर रहा है।
यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे भारत का बताते हुए एक मुस्लिम व्यक्ति के बिजली चोरी करने पर विद्युतकर्मियों के साथ गुंडई करने और बिजली चोरी रोकने पर मरने-मारने की बात कहने का दावा कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स बिजली जिहाद का दावा कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “भारत का एक डरा सहमा हुआ मुल्ला। मरूंगा या मारूंगा, बिजली चोरी करूंगा! मीटर नही लगने दूंगा। देख रहे है इनका आतंक, ऐसे आतंकी के साथ क्या होना चाहिए?”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए, वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News के फेसबुक पेज पर 28 जुलाई 2020 को पोस्ट एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कराची में कुंडा लगाकर बिजली चोरी करने वाले अताउर्रहमान को कराची विद्युतकर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ा, तो अताउर्रहमान धमकी देने पर उतर आया और कहने लगा कि मर जाउंगा या मार दूंगा, कुंडा हटाने नहीं दूंगा। उसने बिजलीकर्मियों को मीटर भी लगाने की इजाज़त नहीं दी। जिसका वीडियो बिजलीकर्मियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके अलावा हमें Siasat.pk और Trends Pakistan नामक एक्स अकाउंट्स पर भी इस घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसमें इस घटना को कराची का बताया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो भारत का नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के कराची का वर्ष 2020 का है। इसलिये यूजर्स द्वारा इस वीडियो को भारतीय मुस्लिम का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।