सोशल मीडिया पर दो फोटो जमकर वायरल है। एक फोटो में पति-पत्नी दिख रहे हैं और दूसरी फोटो में घायल पत्नी की फोटो है। सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों के साथ दावा कर रहे हैं कि घायल पत्नी हिन्दू है, जिसकी मुस्लिम पति ने बेरहमी से पिटाई की है।
इस दोनों फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दोस्तो न्यू लव स्टोरी लॉन्च हुई है अब्दुल और एक पागल हिन्दू लड़की अफसोस इसका वाला अब्दुल भी वैसे ही निकला है पता नही इन पागल को अपने धर्म में लड़के ही नहीं मिलते हैं. बढ़िया है”
वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इन तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर किया गया है। जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल फोटो बांग्लादेशी मुस्लिम पति-पत्नी का है। पति का नाम रकीबुल इस्लाम रकीब है और पत्नी का आयशा पुतुल है। वायरल फोटो को आयशा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 25 जुलाई 2021 को अपने पति रकीबुल इस्लाम के जन्मदिन पर पोस्ट किया था।
आगे की जांच करने पर हमें आयशा के परिवारवालों की भी तस्वीरें मिलीं। आयशा के साथ उनके भाई परवेज मिलोन ने भी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
वहीं आयशा ने 2016 में अपने अब्बू के साथ एक तस्वीर शेयर किया है।
आयशा के साथ क्या हुआ था?
हमारी टीम को आयशा के मारपीट के संदर्भ में कई पोस्ट मिली। नाजमी जन्नत नामक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट में आयशा के पति रकीबुल द्वारा की गई मारपीट के बारे में विस्तार से बताया है। नाजमी की पोस्ट के मुताबिक आयशा उनकी छात्रा थी। आयशा ने अपने पति रकीबुल की एक महिला के संबंधों पर एतराज जताया तो उसने आयशा के साथ मारपीट की।
वहीं रोया तस्नीम नामक एक अन्य बांग्लादेशी यूजर ने भी आयशा के साथ पति रकीबुल द्वारा की गई मारपीट के संदर्भ में लंबी पोस्ट लिखकर जानकारी दी है।
एक पोस्ट में खुद आयशा ने अपने पति रकीबुल इस्लाम द्वारा की गई मारपीट का जिक्र किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो बांग्लादेश के रहने वाले पति रकीबुल इस्लाम और उनकी पत्नी आयशा पुतुल की है। जिसे मुस्लिम पति द्वारा हिन्दू पत्नी की पिटाई बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।