सोशल मीडिया पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त एक सड़क की फोटो वायरल है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीच का हिस्सा बाढ़ में बह गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को तेलंगाना का बताकर शेयर कर रहे हैं।
मिस्टर सिन्हा नामक यूजर ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “तेलंगाना: भारी बारिश/बाढ़ के कारण सड़क टूट गई है। ऐसी स्थिति में यह बहुत सामान्य बात है, कोई कुछ नहीं कर सकता। कुछ दिन पहले गुजरात में भी ऐसी ही तस्वीर खींची गई थी और पूरे INDI गठबंधन और ISIS टॉयलेट क्लीनर गिरोह ने गुजरात मॉडल का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया था। अब कांग्रेस के तेलंगाना मॉडल का दुरुपयोग करें?”
वहीं इस तस्वीर को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी तेलंगाना का बताते हुए शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच के लिए गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि इस फोटो को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के आधिकारिक एक्स हैंडल @krishnadgoap और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। कृष्णा जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा बताया गया है कि NDRF कर्मचारी कोंडापवुलुरू गांव में रहते हैं। मुख्य संपर्क मार्ग कट गया था और यातायात बंद हो गया था। गुडीवाड़ा RDO P. पद्मावती ने NDRF रोड कट-ऑफ पॉइंट का निरीक्षण किया।
वहीं हमें इस तस्वीर के साथ तेलुगु भाषा में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। जिसमें इसे अमरावती-कृष्णा जिले के सेक्शन में प्रकाशित कर एनडीआरएफ सड़क के बह जाने का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की है। जिसे भ्रामक तरीके से तेलंगाना का बताकर शेयर किया गया है।