सोशल मीडिया पर थाने में कुछ युवकों की पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी से पिटाई करने का एक वीडियो वायरल है। यूजर्स इस वीडियो को राजस्थान के भीलवाड़ा का बताकर शेयर कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि भीलवाड़ा में 25 अगस्त को गाय की पूंछ काटकर मंदिर के दरवाजे पर रखने वाले युवकों की पुलिस ने पिटाई की है।
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का नहीं है, यह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का वर्ष 2022 का वीडियो है। इस वीडियो के साथ हमें आज तक, एनडीटीवी, बीबीसी कई सहित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इस घटना को सहारनपुर का बताया गया है।
NDTV की 15 जून 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, “पैगंबर विवाद मामले में यूपी के सहारनपुर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ बेहद बर्बरता के साथ पेश आई. हालांकि पुलिस ने हिरासत में की गई मारपीट से साफ मना कर दिया. लेकिन एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सहारनपुर का ही है।”
वहीं बीबीसी ने 17 जून 2022 को पीड़ित युवकों के परिजनों के बयान के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया था।
इसके अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 11 जून 2022 को वायरल वीडियो पोस्ट कर यूपी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का नहीं है। यह जून 2022 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में युवकों की पुलिस द्वारा की गई पिटाई का वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।