सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह दो बाइक सवार आकर रुकते हैं और एक दुकान पर कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ करना शुरु कर देते हैं। तभी वहां सेना की एक जीप आकर रुकती है और सेना के जवान उनको सबक सिखाते हुए कान पकड़कर घुटने पर बैठा देते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे भारतीय सेना से जोड़ रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इंडियन आर्मी पर हमें गर्व है यहां दो लोग चोरी करने के मकसद से आए और तोड़फोड़ करने लगे लेकिन तभी इंडियन आर्मी वहां से गुजर रही थी और उसके बाद जो हुआ आप वीडियो में देखिए”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो को शेयर किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक;
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की, वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो Channel 24 के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, “दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट करते हुए सेना ने पकड़ लिया, फरीदपुर न्यूज़, बांग्लादेश सेना।”
इसके अलावा हमें dhakapost की 17 अगस्त 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि फरीदपुर के बौलमारी में बीएनपी के दो पक्षों के बीच झड़प के बाद सेना ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल एक पक्ष के कार्यकर्ता दूसरे पक्ष की दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह घटना बुधवार (14 अगस्त) की है। गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपी के नाम तुतुल हुसैन (28) और दुखु मिया (30) हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है। बांग्लादेश के वीडियो को भारत का बताकर शेयर किया गया है। इस वीडियो का भारतीय सेना से कोई लेना देना नहीं है। यह वीडियो बांग्लादेश का है जब बीएनपी के दो गुटों में हुए झगड़े में एक गुट ने दूसरे गुट की दुकानों पर तोड़फोड़ की थी।