सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो वायरल है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कुछ बच्चों के साथ एक हेलिकॉप्टर के पास खड़े हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को राहुल गांधी का गुप्त परिवार बताकर शेयर कर रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए 𝐒𝐡𝐚𝐥𝐢𝐧𝐢 𝐊𝐚𝐩𝐨𝐨𝐫 𝐁𝐉𝐏 नामक यूजर ने लिखा, “और इनसे ,,??? #भौजी ससुराल कब आओगी !!पूछता है भारत….पत्नी- जोनिता विंची बेटा- नोहाक विंची बेेटी- मोनिका विंची “बाप भारत में 56 वर्ष का #कुंवारा बन कर घूम रहा है। ” पिचहत्तर सालों से ये खानदान देश को धोखे में रखकर ही मजे कर रहा था।”
लक्ष्मी त्रिपाठी नामक यूजर ने लिखा, “राऊल विंची अपनी पत्नि जोनिता विंची,बेटा नोहाक विंची, बेटी मिनाक विंची, के साथ टूर मे ? यही राहुल विंची हिंदुओं को हिंसक जानवर बोलता है और भारत की मूर्ख जनता इसको प्रधानमंत्री बनना चाहती है पूरे देश में झूठ फैलता है कि मैं युवा कुंवारा नेता हूं लेकिन इसके तार विदेशों से जुड़े हुए”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस फोटो को संदर्भ में दिसंबर 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार राहुल गांधी ने राजस्थान में महिला कांग्रेस की बारां जिलाध्यक्ष प्रियंका नंदवाना की बच्चों को हेलीकॉप्टर यात्रा करवाई। ‘राजस्थान तक’ की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी बूंदी के नैनानी फार्म से अपनी मां सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए सवाईमाधोपुर जाने वाले थे। तभी वहां पर प्रियंका नंदवाना की बेटी कामाक्षी ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई। दरअसल उसी दिन कामाक्षी का जन्मदिन भी था। तब राहुल गांधी ने प्रियंका नंदवाना के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें हेलिकॉप्टर यात्रा भी कराई।
वहीं कई यूट्यूब चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस नेता प्रियंका नंदवाना और उनके बच्चों का इंटरव्यू भी अपलोड किया है। जिसमें प्रियंका और उनके बच्चे हेलिकॉप्टर यात्रा के बाद खुशी जाहिर कर रहे थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी का गुप्त परिवार होने का भ्रामक दावा किया गया है। इस तस्वीर में राजस्थान कांग्रेस की महिला नेता प्रियंका नंदवाना के बच्चे हैं, जिनको राहुल गांधी ने हेलिकॉप्टर की यात्रा कराई थी।