सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से भरी स्कूल बस के पिछले टायर के समीप धुआं उठ रहा है। जबकि सड़क पर भारी भीड़ मौजूद है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे बिहार के गोपालगंज में 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा बस जलाये जाने का प्रयास बता रहे हैं।
Dilip Kumar Singh नामक यूजर ने वीडियो करते हुए लिखा, “नीले टिड्डों का आतंकी हमला, बिहार के गोपालगंज बच्चों से भरी स्कूल बस भारत बंद के दरिंदों ने जलाकर करीब 35 बच्चों को जिंदा जलाकर मारने की साजिश की, वह तो ईश्वर का शुक्र था सारे बच्चे बाल बाल बच गए, क्या ये देश में आग लगाना चाहते है? राहुल का देश जलाने वाला वक्त भी याद आ गया!”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसे ही दावे किये। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की, हमें गोपालगंज पुलिस का 21 अगस्त का एक ट्वीट मिला। जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया है। ट्वीट में लिखा है, “आज दिनांक 21.08.24 को नगर थाना अन्तर्गत अरार मोड़ के पास टायर जला कर धरना प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस जलते टायर के ऊपर से गुज़री। मजिस्ट्रेट के बयान पर रोड पर टायर जलाने, रोड जाम करने, लोगों का रास्ता अवरोध करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।”
इसके अलावा हमें abplive और aajtak की रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इस घटना के बारे में बताया गया है। आज तक की 21 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गोपालगंज में राष्ट्रव्यापी भारत बंद के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा। दरअसल प्रदर्शनकारी वाहनों की आवाजाही ठप करने के लिए सड़क पर जगह जगह टायर जला रहे थे। इसी दौरान एक टायर स्कूल बस के नीचे आ गया, जिससे बस में भी मामूली सी आग लग गई। लोगों ने आग को बुझाया और बस को वहां से निकाला।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है। प्रदर्शनकारी टायर जला कर विरोध कर रहे थे, इसी दौरान इत्तेफ़ाक़न स्कूल बस जलते टायर पर चढ़ गई थी।