सोशल मीडिया पर एक शानदार घर का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहे आलीशान घर को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का किला बताया गया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इस वीडियो के साथ अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी भी की है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बिहार के सीवान जिले में स्थित एक घर का है। इस आलीशान घर के वीडियो को कई यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
एक यूट्यूब वीडियो में इस घर के मालिक का नाम मुन्ना हबीब बताया गया है। यूट्यूब चैनल पर रिपोर्टर द्वारा बताया गया है कि यह मकान चार भाईयों का है। जिसको बनाने में कुल 30 करोड़ रुपए की लागत लगी और यह मकान 4 साल में बनकर तैयार हुआ है।
मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर सोशल मीडिया पर लगातार फेक न्यूज फैलाता रहता है। इसने कई नेताओं पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां भी की हैं। मनोज श्रीवास्तव के नफरती पोस्ट और फेक न्यूज पर DFRAC ने विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित किया है, जिसे शीर्षक- DFRAC विशेषः सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और नफरत फैला रहा मनोज श्रीवास्तव पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल घर अखिलेश यादव का किला नहीं है। यह मकान बिहार के सीवान जिले के रहने वाले मुब्बा हबीब का घर है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर का दावा भ्रामक है।