सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टोपी पहने युवक अपनी दुकान पर कुछ युवाओं द्वारा लगाए जा रहे तिरंगे को हटाने को कहता है। जब युवक तिरंगा नहीं हटाते हैं, तो वह शख्स खुद ही अपनी दुकान से तिरंगा हटाने लगता है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी दुकान से तिरंगा हटाये जाने का दावा कर रहे हैं।
Chandan Sharma नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “इन गद्दारों के साथ क्या किया जाए? गद्दारों को पहले भगवा ध्वज से तकलीफ होता था लेकिन अब तिरंगा झंडा से भी तकलीफ होने लगा है। कुछ हिंदू भाई एक गद्दार की दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने गए, गद्दार ने बोला चाहे जो हो जाए मैं अपनी दुकान पर तिरंगा नहीं लगने दूंगा, कहीं और जाकर लगाओ उसके बाद हिंदू भाइयों ने भरपूर स्वागत किया है, हालांकि स्वागत वाला वीडियो सुरक्षा कारणों से नहीं डाला गया है।”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो रितिक कटारिया के यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2023 को अपलोड मिला। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है। रितिक कटारिया ने मुस्लिम बनकर यह वीडियो शूट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस चैनल के अबाउट सेक्शन में बताया गया है कि यह चैनल आपको मोटिवेट करने के लिए हैं। इस चैनल के लिए रितिक कटारिया और उनके पिता अमर कटारिया कंटेंट बनाते हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, वास्तविक नहीं। यह वीडियो को सोशल अवेयरनेस के उद्देश्य से बनाया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।