सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक हिन्दू पिता पंकज तिवारी का अपनी सगी पुत्री अर्पिता तिवारी से शादी करने का बताकर शेयर किया गया है। एक यूजर ने लिखा, “पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया”
इस वीडियो को एक यूजर ने उत्तर प्रदेश के एक गांव का बताते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बाप ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। इस वीडियो को Ashwani Pandey नामक यूट्यूब चैनल पर 11 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत में दिए डिस्क्लेमर में बताया गया है कि इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का उत्तर प्रदेश में हिन्दू पिता पंकज तिवारी का अपनी सगी पुत्री अर्पिता तिवारी से शादी करने का दावा भ्रामक है।