सोशल मीडिया पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर वायरल है। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी को प्रणाम करते हुए उद्धव ठाकरे झुके हुए हैं। इस फोटो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स उद्धव ठाकरे की आलोचना कर रहे हैं कि वह सत्ता के लालच में राहुल गांधी के सामने झुक गए हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए प्रभा उपाध्याय नामक एक यूजर ने लिखा, “कुर्सी का लालच, सत्ता इंसान से क्या-क्या करवाता है उद्धव ठाकरे राहुल से 15 साल बड़े हैं जब बाला साहब ठाकरे की वोट देने का अधिकार छीन लिया गया था तो एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप माफी मांगेंगे तो बालासाहेब ने कहा कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हिजड़े झुकते हैं* बाला साहब नही”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच की। हमने पाया कि वायरल फोटो को दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है। जिसे नीचे दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।
पहली तस्वीर कांग्रेस मुख्यालय में उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के साथ उद्धव ठाकरे खड़े हैं। इस मुलाकात की तस्वीर को ANI और The Times of India सहित कई मीडिया हाउस ने एक्स पर पोस्ट किया है।
वहीं दूसरी तस्वीर उद्धव ठाकरे की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की है, जब वह केजरीवाल के माता-पिता को प्रणाम करते हैं। इस मुलाकात में आदित्य ठाकरे, शिवसेना सांसद संजय राउत और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मौजूद थे। उद्धव की केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की तस्वीर को शिवसेना के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया गया फोटो एडिटेड है। दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़कर राहुल गांधी के सामने उद्धव ठाकरे को झुकना दिखाया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।