सोशल मीडिया पर जेसीबी से एटीएम चोरी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कस रहे हैं कि बाबा का बेरोजगार बुलडोजर चोर हो गया है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या सीएम योगी विधानसभा में बुलडोजर से चोरी की घटना का जिक्र कर पाएंगे।
जय सिंह यादव नामक यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा, “ये बाबा का बिल्डोजर ATM भी चुराने लगा क्या बाबा बन पाओगे l बेरोजगार बिल्डोजर आज चोर हो गया योगी आदित्यनाथ क्या इसका नाम ले पाएंगे विधानसभा में”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो अप्रैल 2022 में महाराष्ट्र के सांगली में जेसीबी से एटीएम की चोरी किए जाने का वीडियो है। इस वीडियो के साथ कई मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट प्रकाशित किया है।
‘न्यूज-18 इंडिया’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र के सांगली में कुछ बदमाशों ने खुदाई करने वाली मशीन की मदद से एक ATM मशीन को ही चुरा लिया।
वहीं CNBC-TV18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के सांगली में एक एटीएम लूटने के लिए चोरी की गई जेसीबी का इस्तेमाल किया गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी का नहीं है। यह वीडियो अप्रैल 2022 में महाराष्ट्र के सांगली में जेसीबी से एटीएम चोरी किए जाने का वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।