Home / Misleading / क्या ढाका में मुस्लिमों ने हिंदू परिवार को रोककर मारने की कोशिश की? पढ़ें फैक्ट चेक

क्या ढाका में मुस्लिमों ने हिंदू परिवार को रोककर मारने की कोशिश की? पढ़ें फैक्ट चेक

क्या ढाका में मुस्लिमों ने हिंदू परिवार को रोककर मारने की कोशिश की?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार रोकी गई है। कार में पिछली सीट पर एक बच्ची और एक महिला बैठी है। जबकि कार ड्राइवर के साथ कुछ लोग अभद्रता और मारपीट की कोशिश कर रहे है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे बांग्लादेश में कार सवार एक हिंदू फैमिली पर मुस्लिमों का हमला बता रहे हैं।

Suman Pramanik नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर बड़े पैमाने पर हमले हो रहे है, ढाका के एक हिंदू परिवार की कार रोककर भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डालने और उनकी कार जलाने की कोशिश की। #RahulGandhi #BangladeshHindus #BangladeshViolence

        Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया। जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक 

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किये हमें यह वीडियो jagonews24 की 7 फरवरी 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिला। जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश में, मैमनसिंह के भालुका स्थित ग्रीन अरण्य पार्क में अपने परिवार के साथ सैर कर रहे एक परिवार पर पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल हो गया। यह घटना रविवार (4 फरवरी) दोपहर उपजिला के हबीरबारी यूनियन के ग्रीन फॉरेस्ट रिक्रिएशन सेंटर (पार्क) में हुई।

इस रिपोर्ट में पीड़ितों के नाम, शाहजहां मिया उसकी पत्नी फातिमा अख्तर निशि, बेटी अफरा बताये गये हैं। जबकि आरोपी पार्क कर्मचारी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके नाम हसन चौधरी, अतियार रहमान और अबू नईम बताये गये है। इस घटना का कारण पीड़ित की पार्क कर्मचारी से कुप्रबंधन के चलते बहस होने को बताया गया है।

 Link

इसके अलावा bvnews24 की 8 फरवरी को प्रकाशित रिपो्र्ट में भी बताया गया है कि मैमनसिंह के भालुका में ग्रीन अरण्य पार्क घूमने के दौरान एक परिवार के छोटे बच्चों सहित परिवार की महिला सदस्यों के साथ पार्क के कर्मचारियों ने मारपीट की।

Link

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है, और यह वीडियो फरवरी 2024 का है हाल-फिल्हाल का नहीं है तथा घटना के आरोपित ओर पीड़ित दोनो मुस्लिम हैं।  इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नही है।

Tagged: