सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में राहुल गांधी को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं कि बांग्लादेश में जब बात हिन्दुओं के नरसंहार की हो रही थी, तब राहुल गांधी मस्ती कर रहे थे।
इस फोटो को शेयर कर विवेक पांडेय नामक यूजर ने सवाल किया, “हिन्दू धर्म के प्रति कितने गंभीर है इंडी गठबंधन वाले लोग? जब बात बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार की चल रही हो।”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस तस्वीर के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘आज तक’ की खबर के अनुसार, “लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। सत्र स्थगित होने के बाद अनौपचारिक चाय बैठक में पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गर्मजोशी से नमस्ते की। राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से यूक्रेन की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत इस पर कड़ी नजर रख रहा है।”
वहीं एबीपी न्यूज और न्यूज-18 हिन्दी सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अनौपचारिक चाय बैठक में पीएम मोदी और राहुल गांधी की मुलाकात की खबर प्रकाशित की गई है।
इसके अलावा लोकसभा सचिवालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस बैठक की फोटो को पोस्ट किया गया है।
वहीं 6 अगस्त को बांग्लादेश के हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक की फोटो को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।
इस सर्वदलीय बैठक के बारे में हमें दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट भी मिली। जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर सरकार-विपक्ष एकमत हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर लोकसभा सत्र के समापन के बाद बुलाई गई अनौपचारिक चाय बैठक में राहुल गांधी की फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।