सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जमकर आतिशबाजी और कुछ इमारतों के ऊपर लाइटों की सजावट को देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो को शेयर कर इसे अल्जीरिया का बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि मुक्केबाज इमान खलीफ की पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अल्जीरिया में जमकर जश्न मनाया गया।
ShaykhSulaiman नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ब्रेकिंग: ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ के लिए अल्जीरिया में जश्न, उन्होंने अपना स्वर्ण पदक जीता” (हिन्दी अनुवाद)
फैक्ट चेक:
DFRAC ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें @echotv के यूट्यूब चैनल पर शॉर्टस वीडियो में यह वीडियो मिला, जिसके बारे में बताया गया है कि यह वीडियो राजधानी अल्जायर्स के मौलौदिया क्लब डी‘अल्जेर (MC Alger) फुटबॉल क्लब के स्थापना दिवस के सालगिरह जश्न का है। यह 7 अगस्त 2024 का वीडियो है।
इसके अलावा BLADI INFO यूटयूब चैनल पर भी यह वीडियो 8 अगस्त को अपलोड किया गया है। यहां इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, “डीन के समर्थकों ने इस तरह मनाई मौलौदिया डी अल्जीयर्स की स्थापना की सालगिरह। देखिए”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यह वीडियो इमान खलीफ की जीत के जश्न का नहीं है, बल्कि राजधानी अल्जायर्स के मौलौदिया डी अल्जीयर्स फुटबॉल क्लब की स्थापना के सालगिरह जश्न का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर का दावा भ्रामक है।