सोशल मीडिया पर ‘आज तक’ का एक इंफोग्राफिक खूब वायरल है। इस इंफोग्राफिक पर टेक्स्ट लिखा है, “रेसलर विनेश फोगाट की बड़ी कामयाबी”। सोशल मीडिया यूजर्स इस इंफोग्राफिक के साथ दावा कर रहे हैं कि विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार कर लिया गया है और पेरिस ओलंपिक संघ ने विनेश को सिल्वर मेडल देने का फैसला लिया है।
वहीं इस इंफोग्राफिक और दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने पोस्ट शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने ‘आज तक’ के वायरल इंफोग्राफिक को रिवर्स सर्च किया। हमने पाया कि इस इंफोग्राफिक को @aajtak के एक्स हैंडल पर 20 अप्रैल 2024 को तब पोस्ट किया गया था, जब विनेश फोगाट ने वूमेन्स 50 किलो भारवर्ग में देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
इसके अलावा हमारी टीम को अयोग्यता मामले पर विनेश की याचिका पर कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। ‘हिन्दुस्तान’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश की याचिका पर पेरिस ओलंपिक के अंत तक फैसला आ सकता है।
वहीं आज तक के अनुसार, “विनेश फोगाट मामले में कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन का कहना है कि अयोग्यता के खिलाफ विनेश फोगाट की याचिका पर फैसला ओलंपिक खेलों की समाप्ति से पहले आने की उम्मीद है। विनेश के मामले में सुनवाई आज से शुरू हो जाएगी लेकिन इस मामले में फैसला आने में समय लग सकता है।”
कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी विनेश की याचिका मामले में पेरिस ओलंपिक के अंत तक फैसला आने की बात कही गई है। इसके अलावा हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि ओलंपिक संघ द्वारा विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने का फैसला लिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि विनेश फोगाट की याचिका पर सुनवाई शुरु हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेरिस ओलंपिक के अंत तक फैसला आने की उम्मीद है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा फेक है कि विनेश फोगाट को ओलंपिक संघ द्वारा सिल्वर मेडल देने का फैसला लिया गया है।