सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को पानी के अंदर इधर-उधर तैरकर भागते देखा जा सकता है। वहीं तालाब के किनारे खड़ी भीड़ उस युवक पर पत्थर फेंक रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश के जूरी उपजिला, मौलवी बाजार जिला का बता रहे हैं। यूजर्स का यह दावा है कि हिन्दू गांव पर हमला कर दिया। जब एक हिन्दू व्यक्ति ने अपनी जान बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी, तो जिहादियों ने तालाब में पत्थर मार-मारकर मार डाला।
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसमें Baba Banaras और Organiser सहित कई लोग शामिल हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कई बांग्लादेशी यूजर्स ने इसे शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के एक नेता का बताया है। यूट्यूब पर एक यूजर ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, “वर्तमान में अवामी लीग के लोगों की जो स्थिति है।”
इसके बाद हमारी टीम ने इस मामले पर कुछ और सर्च किया। हमें बांग्लादेश की मीडिया में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं। The Daily Campus की एक रिपोर्ट में बताया गया है, “शेख हसीना के पतन के बाद से अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले और घरों व दफ्तरों पर हमले जारी हैं। ब्राह्मणबारिया के अलग-अलग इलाकों में घटनाएं हो रही हैं। अखौरा नगर पालिका के कभी ताकतवर मेयर रहे तकज़िल खलीफा काजोल के फरार होने से लोगों के बीच चर्चा छिड़ गयी है।”
यह घटना ब्राह्मणबारिया इलाके की बताई जा रही है। हमें Brahmanbaria News नामक एक फेसबुक पर इस घटना के संदर्भ में एक वीडियो मिला। जिसमें अखौरा के प्रभावशाली मेयर तकज़िल खलीफा काजोल के पानी में कूदकर भागने की घटना बताई गई है।
इसके अलावा कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि गुस्साई भीड़ ने तकज़िल खलीफा काजोल के राधानगर स्थित आवास पर हमला कर दिया। इसी बीच काजोल घर से बाहर कूद गए और पास के तालाब में तैरकर भाग गए। वह हाथ जोड़कर माफी मांगते भी नजर आए।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर आवामी लीग के नेता तकज़िल खलीफा काजोल के पानी में तैरकर भागने के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।