सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि भारतीय सेना के एक विशेष विमान को बांग्लादेश के तेजगांव एयर बेस पर तैनात किया गया है। बांग्लादेश में सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर कर सवाल खड़े कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें एयरक्राफ्ट की वायरल तस्वीर ‘द टेलीग्राफ’ की 11 मई 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। जिसमें फोटो को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, “रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे ने कम से कम 139 ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही की सुविधा प्रदान की है, ताकि विभिन्न राज्यों के मरीजों को कोविड-प्रेरित हाइपोक्सिया के बढ़ते मामलों के बीच तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की मांग को पूरा करने में मदद मिल सके।”
वहीं इस तस्वीर के साथ ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने भी 10 मई 2021 को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है, जिसमें बताया गया था, “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बताया कि रांची हवाई अड्डे ने 24 अप्रैल से 8 मई के बीच भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 100 विमानों में 139 ऑक्सीजन टैंकरों का परिवहन किया है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बांग्लादेश के तेजगांव एयर बेस पर भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट को तैनात किए जाने का दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर साल 2021 की रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे की है, जब कोविड महामारी के वक्त ऑक्सीजन की सप्लाई की गई थी।