सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक टनल दिखाई दे रही है, टनल के बाहरी भाग पर सड़क धंसी हुई है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे भारत का अटल टनल बता रहे हैं। अटल टनल लेह-मनाली राजमार्ग पर हिमालय के पूर्वी पीर पंजाल रेंज में रोहतांग दर्रे के नीचे बनाई गई है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने अक्टूबर 2020 को किया था।
JaysinghYadavSP नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “स्पेस टेक्नोलॉजी से बनी अटल टनल वाली सड़क भी स्वाहा हो गई।”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें haberler.com की 11 जुलाई 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि ओरडु में 3 दिनों तक जारी भारी बारिश के कारण काला सागर- भूमध्य सागरीय सड़क के मेसुदिये जिला में दारिकाबासी सुरंग के बाहरी भाग की सड़क ढह गई। इसके बाद, सड़क को दोनों तरफ से यातायात के लिए बंद कर दिया गया। जिस वक्त सड़क ढही, इस घटना को मौके पर मौजूद नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया।
इसके अलावा ntv.com की रिपोर्ट में भी तुर्किए के ओरडू में सड़क ढहने को बताया गया है। इस रिपोर्ट में लिखा है ओरडु में दारिकाबासी सुरंग के प्रवेश द्वार पर भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। ढहने के कारण काला सागर-भूमध्य सागरीय मार्ग बंद हो गया।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सड़क ढहने का वीडियो भारत के अटल टनल का नहीं है बल्कि तुर्किए के ओरडु का है। यह वीडियो साल 2023 का है, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।