Home / Misleading / फैक्ट चेकः खून से लथपथ शख्स का वायरल वीडियो हमास नेता इस्माइल हानिया का नहीं है

फैक्ट चेकः खून से लथपथ शख्स का वायरल वीडियो हमास नेता इस्माइल हानिया का नहीं है

Ismail Haniyeh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया का बताकर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खून से लथपथ शख्स अरबी भाषा में कुछ शब्द कह रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये इस्माइल हानिया के आखिरी शब्द थे। इस वीडियो को कई पाकिस्तानी यूजर ने शेयर किया है।

लाहौर की एडवोकेट मोना जावेद ने दावा किया है कि घायल अवस्था में इस्माइल हानिया के ये आखिरी शब्द थे।

Link

वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को इस्माइल हानिया का बताते हुए शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने पाया कि वायरल वीडियो हमास नेता इस्माइल हानिया का नहीं है। यह वीडियो एक फिलिस्तीनी शख्स का है। इस वीडियो को http://nabd.com ने 6 नवंबर 2023 को पोस्ट किया है। जिसमें बताया गया है, “ख़ून से लथपथ एक फ़िलिस्तीनी अपनी तर्जनी को ऊँचा उठाता है और कहता है, “हम सभी प्रतिरोध के साथ हैं। एक दृढ़ता जो आपको केवल गाज़ा में मिलेगी। गाज़ा प्रतिरोध करेगा और जीतेगा।” (हिन्दी अनुवाद)

Link

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी 6 नवबंर 2023 को एक्स पर पोस्ट किया है।

Link

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खून से लथपथ हमास नेता इस्माइल हानिया नहीं हैं और ना ही यह उनका आखिरी वक्तव्य है, क्योंकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को 6 नवंबर 2023 को पोस्ट किया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: