सोशल मीडिया पर एक ज्वालामुखी से बिजली चमकने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह हिमाचल प्रदेश के एक शिव मंदिर का वीडियो है, जहां हर 12 साल में बिजली गिरती है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Riniti Chatterjee Pandey ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां हर 12 साल में वहां बिजली गिरती है। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जहां बिजली गिरने के बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। यही नहीं यहां के पंडित एक विशेष पेस्ट के साथ शिवलिंग को जोड़ते हैं।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि इस वीडियो को CTV News के यूट्यूब चैनल पर 13 मई 2024 को अपलोड किया गया था। जिसमें बताया गया है, “ग्वाटेमाला में एक अद्भुत दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जब ज्वालामुखी डेल फ्यूगो के विस्फोट के साथ ही तूफान भी आया।”
वहीं आगे की जांच करने पर हमें यह वीडियो AccuWeather सहित कई अन्य यूट्यूब चैनल पर मई 2024 में अपलोड मिला। इन चैनल्स ने भी इस वीडियो को ग्वाटेमाला का बताया है। AccuWeather ने वीडियो शेयर कर लिखा, “रविवार, 28 अप्रैल को ग्वाटेमाला में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब एंटीगुआ शहर के पास ज्वालामुखी डेल फ्यूगो के विस्फोट के साथ ही एक तूफान भी आया। जोहान वोल्टेरिंक द्वारा फिल्माए गए फुटेज में ज्वालामुखी के गड्ढे से बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है, जिससे आसमान रोशन हो रहा है और ज्वालामुखी से धुएँ और राख का घना गुबार निकल रहा है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं बल्कि ग्वाटेमाला का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।