ओलंपिक गेम्स इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरु हो गया है। पेरिस ओलंपिक का यह आयोजन 11 अगस्त तक रहेगा। दुनिया के 206 देशों के लगभग साढ़े दस हजार खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच मेन्स रिले का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे पेरिस ओलंपिक 2024 का बताकर शेयर कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता AnupamPKher ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, “फाइनल में भारत ! जय हिंद! #OlympicGames”। (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा रिटायर्ड आईपीएस thekiranbedi ने भी इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “भारत फाइनल में पहुंच गया है। देखिए #ओलंपिकगेम्स”। (हिन्दी अनुवाद)
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के फेसबुक पेज पर 27 अगस्त 2023 को अपलोड मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, भारतीय खेलों के लिए यह कितना शानदार पल है। “अगर आज आपको कोई एक वीडियो देखना चाहिए, तो वह यह है। 2.28 मिनट पर कमेंटेटर की आवाज़ पर अविश्वास… “क्या वह भारत है”) 😇 4 x 400 पुरुषों की रिले, ब्रह्मांड में सर्वश्रेष्ठ में से एक। याहिया, जैकब, अजमल, राजेश। आपको ढेर सारा प्यार“ । (हिन्दी अनुवाद)
दरअसल जब भारत के खिलाड़ी राजेश रमेश, मोहम्मद अजमल, अमोज जेकब और मोहम्मद अनस याहिया ने 1600 मीटर मेन्स रिले में एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2 मिनट 59.05 सेकेण्ड के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। भारतीय खिलाड़ियों की इसी उपलब्धि पर डेरेक ओ ब्रायन ने पोस्ट किया था।
इसके अलावा खुद अभिनेता अनुपम खेर ने भी वायरल वीडियो को 27 अगस्त 2023 को भारतीय खिलाड़ियों के 1600 मीटर मेन्स रिले में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर अपने इस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
इसके अलावा हमें द हिन्दू और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें इस खेल के बारे में विवरण दिया गया है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वीडियो पेरिस ओलंपिक का नहीं है, बल्कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का है, जो बुडापेस्ट आयोजित था। यह वीडियो भारतीय खिलाड़ियों की चौकड़ी के 1600 मीटर रिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।