सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान पर एक पुलिसकर्मी आता है तभी पुलिसकर्मी के पीछे से आकर एक व्यक्ति लाठी से पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है। वहीं पास में ही खड़ा एक दूसरा पुलिसकर्मी उस शख्स को रोकने और उसकी लाठी छीनने की कोशिश करता है। यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि आंध्र प्रदेश में YSRCP पार्टी के गुन्डों का आतंक ज़ोरों पर है जिससे पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं।
Kadirodu नामक एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये गुंडई की पराकाष्ठा है, गुडुरु में पुलिस कांस्टेबल को पीटने वाला वाईएसपी गुंडा, इन गुंडों के लिए डर पैदा किया जाना चाहिए, नहीं तो लोग आज़ादी से नहीं जी पाएंगे”। (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा pasumarthi66 नामक यूजर ने भी वीडियो शेयर कर लिखा, “पुलिस को कोई सुरक्षा नहीं, गुडुरु में वाईसीपी के गुंडों ने पुलिस कांस्टेबल पर अंधाधुंध हमला किया”। (हिन्दी अनुवाद)
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें lokmatnewshindi की 19 जुलाई 2024 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि तिरुपति ज़िले के गुडूर के साधुपेटा केन्द्र में एक दुकान पर एक 24 वर्षीय व्यक्ति लालथु कालिंदी ने एक हेड कांस्टेबल पर लाठी से हमला कर दिया। हालांकि एक-दो वार करने के बाद ही पास में ही मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी तथा अन्य दुकानदार द्वारा व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पीड़ित पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल स्वामी दास के रुप में हुई है। घायल पुलिसकर्मी को हमले के तुरंत बाद पहले गुडूर एरिया अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए तिरुपति स्थानांतरित कर दिया गया। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हमलावर 24 वर्षीय लालथु कालिंदी को हमले के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और मानसिक रुप से बीमार बताया गया है। हमलावर कालिंदी पहले भी पुलिस की वर्दी देख हिंसक हो चुका है।
इसके अलावा rkagninews ने भी इस खबर को रिपोर्ट करते हुए बताया है कि गुडूर शहर के साधुपेटा केंद्र में गुडूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत स्वामी दास और एक अन्य कांस्टेबल चाय पीने के लिए अपनी बाइक से उतर कर एक दुकान के अंदर आए, तभी पश्चिम बंगाल निवासी लालथु कालिंदी नाम के 24 वर्षीय एक अर्ध्दविक्षिप्त व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल पर हमला कर दिया। हमलावर ने पुलिसकर्मी के सिर के पिछले हिस्से पर डंडे से वार किया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया, यह देखकर अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ कर शहर पुलिस स्टेशन ले गए, जहां पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और जांच में पाया कि आरोपी लालथु कालिंदी पुलिस की वर्दी देख कर अपना मानसिक संतुलन खो देता है और हिंसक हो जाता है। सिपाही पर हमले की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई ।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि आरोपी मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति है जो पुलिस की वर्दी देखते ही हिंसक हो जाता है तथा वह पश्चिम बंगाल का निवासी है। आरोपी का YSRCP पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर का दावा भ्रामक है।