सोशल मीडिया पर हिन्दी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ की एक न्यूज कटिंग वायरल हो रही है। जिसमें शीर्षक है, “स्कूल ने दिया होमवर्क- पाकिस्तान बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करो।”
इस न्यूज कटिंग को शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं, “ओवैसी के सांसद में शपथ लेते समय जय फिलिस्तीन का नारा। अब झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में शैला परवीन नामक एक जिहादी शिक्षिका ने छात्रों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाने का होम वर्क दिया।इनकी देशभक्ति पर शक मत करो”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच के लिए न्यूज कटिंग के शीर्षक “स्कूल ने दिया होमवर्क- पाकिस्तान बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करो” को सर्च किया। हमें 4 साल पुरानी दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एलकेजी और यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप में शिक्षिका शैली ने कहा था। इस मामले पर जब विवाद बढ़ा तो स्कूल ने माफी मांगते हुए आदेश वापस कर लिया। दरअसल यह मामला उस वक्त का है, जब कोविड महामारी की वजह स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही थीं।
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमें जुलाई 2020 को प्रकाशित ‘हिन्दुस्तान’ और ‘नवभारत टाइम्स’ सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। जिसमें विवाद के संदर्भ में जानकारी दी गई है। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट में लिखा गया है, “संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए बच्चों को टास्क दिया गया था। ताकि भारत के पड़ोसी देशों की संस्कृति, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय प्रतीक के बारे में जानकारी मिल सके। इसे दूसरे तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। अभिभावकों एवं नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन की ओर से उक्त प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया है। विद्यालय परिवार इसके लिए क्षमा प्रार्थी है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह मामला हाल-फिलहाल का नहीं है और सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा जुलाई 2020 की न्यूज कटिंग शेयर की जा रही है।