सोशल मीडिया पर ट्रेन हादसे का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाती है। इस वीडियो के साथ महावीर नामक यूजर ने लिखा, “वाह क्या सीन है ये नही देखा तो क्या देखा एक तरफ संसद में झूठी वाहवाही होती है दूसरी तरफ सरकार की पोल ऐसे खुलती है। यकीनन देश तरक्की कर रहा है।”
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 9 साल पुराना है। वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो NDTV के यूट्यूब चैनल पर 29 जून 2015 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ बताया गया है कि मुंबई के चर्चगेट जाने वाली एक खाली लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर तब दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब इंजन चला रहे मोटरमैन ने समय पर ब्रेक नहीं लगा पाने के कारण ट्रेन पर नियंत्रण खो दिया। जिससे ओवरहेड वायर टूट गया, क्योंकि ट्रेन ट्रैक की सीमा पार कर चुकी थी।
वहीं ‘इंडिया टीवी’ और ‘बीबीसी’ के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को जून 2015 में भी अपलोड किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वर्ष 2015 का पुराना वीडियो शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।