Home / Misleading / क्या कोल्हापुर सांप्रदायिक तनाव के लिए कांग्रेस सांसद ने मुस्लिमों से कान पकड़कर माफी मांगी? पढ़ें- फैक्ट चेक

क्या कोल्हापुर सांप्रदायिक तनाव के लिए कांग्रेस सांसद ने मुस्लिमों से कान पकड़कर माफी मांगी? पढ़ें- फैक्ट चेक

chhatrapati shahu shahaji

सोशल मीडिया पर कोल्हापुर से कांग्रेस सांसद छत्रपति शाहू शाहजी का एक फोटो वायरल है। इस फोटो के साथ यूजर्स का दावा है कि कोल्हापुर में पिछले दिनों सांप्रदायिक तनाव के बाद छत्रपति शाहू शाहजी ने कान पकड़कर मुस्लिमों से माफी मांगी है।

इस फोटो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं, “कान पकड़कर मुसलमानों से माफ़ी मांगने वाला व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज का वंशज है कांग्रेस सांसद शाहू छत्रपति। शिवाजी महाराज ने जीवन भर उन्हीं ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। लेकिन आज उनके वंशजों में से एक चंद वोटों के लिए उनके सामने घुटने टेक रहा है… दुखद…”

Link

वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस फोटो को शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल फोटो के संदर्भ में ‘Mumbai Tak’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो के 1:42 और 1:43 मिनट पर सांसद छत्रपति शाहू के कान पकड़ने को देखा जा सकता है।

Link

इस ड्यूरेशन में देखा जा सकता है कि एक महिला शिकायत करती है, “इसके घर में घुसके कान में से इसके निकाल लिया।” जिसके बाद सांसद छत्रपति शाहू कान पकड़कर बताते हैं कि ‘कान में से निकाला’। इसके अलावा हमें इस वीडियो में कांग्रेस सांसद के कान पकड़कर माफी मांगने जैसा कोई सीन नहीं दिखा।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

Tagged: