सोशल मीडिया पर भयानक बाढ़ का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ में कई कारें और अन्य गाड़ियां बह रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह उत्तराखंड के हरिद्वार में आए भयंकर बाढ़ का दृश्य है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर ने लिखा, “सावधान ! प्रकृति गुस्से में है। देखिए हरिद्वार का प्रलयंकारी दृश्य ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां हर हर महादेव”
वहीं यूट्यूब पर इस वीडियो को उत्तराखंड बाढ़ का बताकर शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘TBS NEWS DIG Powered by JNN’ नामक यूट्यूब चैनल पर 25 फरवरी 2021 को अपलोड बाढ़ का एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से काफी मिलता जुलता है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि यह जापान के मियाको शहर में साल 2011 में आई भयानक सुनामी का वीडियो है।
वहीं वीडियो की जांच के दौरान हमने पाया कि दोनों वीडियो में पहाड़, पानी में डूबा घर और बिजली के खंभे सहित कई समानताएं हैं, जिसे यहां दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हरिद्वार का नहीं है। यह वीडियो जापान में वर्ष 2011 में आए सुनामी का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।