सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि फ्रांस में एक अल्जीरियाई आप्रवासी मोहम्मद इमान ने इजरायल का समर्थन करने पर एक 57 वर्षीय फ्रांसीसी व्यक्ति का गला काट दिया।
इम्तियाज महमूद नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “फ्रांस ने चरम वामपंथी और इस्लाम गठबंधन के लिए मतदान किया। शुरुआती नतीजे आ रहे हैं। एक अल्जीरियाई आप्रवासी मोहम्मद इमान ने इजराइल का समर्थन करने के लिए एक 57 वर्षीय फ्रांसीसी व्यक्ति का गला काट दिया।”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल घटना की जांच की। हमारी पड़ताल में हमें कान्स शहर के एक्स हैंडल @villecannes का एक पोस्ट मिला। जिसमें बताया गया है कि कान्स में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फ्रेंच भाषा में लिखे इस ट्वीट का हिन्दी अनुवाद है, “नगर पुलिस ने एक खतरनाक व्यक्ति को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया है, जिसने एक हिंसक घरेलू हत्या के बाद भागते समय एक दोपहिया वाहन चालक पर हमला किया था। कान्स टाउन हॉल पीड़ित के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और नगर पुलिस अधिकारी को बधाई देता है”
वहीं हमें इस घटना के संदर्भ में फ्रेंच भाषा की कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। जिसमें बताया गया कि पारिवारिक विवाद में एक शख्स की हत्या की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 10 जुलाई को रात 8 बजे के आसपास, प्लेस डेस ऑरेंजर्स पर स्थित लो स्पेगेटिनो रेस्तरां के पास एक हिंसक त्रासदी हुई। साइट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चाकू से लैस एक व्यक्ति ने अपने ससुर पर हमला किया और उसकी गर्दन पर कई बार वार किया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा भ्रामक है कि फ्रांस में इजरायल का समर्थन करने पर मुस्लिम शख्स द्वारा एक शख्स की हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात पारिवारिक विवाद में हुई है।