सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुलिस स्टेशन में एक शख्स को पुलिसकर्मी पकड़े खड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह अहमद नामक शख्स है, जिसने भारतीय सेना के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा पत्नी स्मृति सिंह के फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी। अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर, DFRAC को 6 जुलाई 2024 को DCPCentralDelhi के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में यही तस्वीर मिली, जिसमें कहा गया था कि ” स्नैचिंग के मामले में मुकदमे से बचने वाले घोषित अपराधी मोहम्मद कासिम को पीएस हौज काजी स्टाफ की टीम के मेहनती प्रयासों से गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय खुफिया जानकारी और निगरानी के आधार पर की गई यह गिरफ्तारी न्याय और सामुदायिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स अहमद नहीं है, जिसने सोशल मीडिया पर शहीद कैप्टन की विधवा पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी, बल्कि यह मोहम्मद कासिम है, जिसे स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसलिए, सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।