सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल है। यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ज़रा सी बारिश से गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत टपक रही है। इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है।
DrJain21 नाम के यूजर ने लिखा,” यह गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जिसका प्रबंधन अडानी द्वारा किया जाता है। कुछ समय पहले इसकी छत भी गिर गई थी, बाद में इसकी मरम्मत की गई थी। अब हवाई अड्डे से फिर से पानी टपकने लगा है।”(हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा newsSChaudhry नामक एक यूजर ने लिखा, “थोड़ी सी बारिश के बाद गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत टपकने लगी है? अडानी प्रबंधित इस एयरपोर्ट का एक हिस्सा 3 महीने पहले भी ढह गया था? मोदी जी का मास्टरस्ट्रोक अपने चरम पर है।“
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘द असम ट्रिब्यून’ के फेसबुक पेज पर यही वीडियो मिला। जिसे 31 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में डिस्क्रिप्शन लिखा है,“गुवाहाटी में बारिश जारी रहने के कारण लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत से पानी टपकने लगा है।“
इसके अलावा ‘Bongaigaon Times’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो 31 मार्च को अपलोड किया गया है। साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है,” ये दृश्य गुवाहाटी असम एयरपोर्ट के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। शहर में भारी बारिश के बीच छत से रिसाव के दृश्य यात्रियों ने शेयर किये हैं तथा इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अडानी समूह द्वारा किया जाता है।“
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो हाल फिल्हाल का नहीं है बल्कि 31 मार्च 2024 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।