सोशल मीडिया पर एक फोटो इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि बलात्कार से बचने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी की कब्र को लोहे की ग्रिल से ढंककर उस पर ताले लगाकर सुरक्षित किया है। इस फोटो को मध्य पूर्व का बताते हुए @EuropeInvasionn ने लिखा, “मध्य पूर्व में एक पिता ने अपनी मृत बेटी की कब्र की सुरक्षा के लिए उस पर ताला लगवा दिया। क्या आप अभी भी इस खतरे से वाकिफ नहीं हैं?” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं इस फोटो को पाकिस्तान का बताते हुए @CilComLFC नामक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान में माता-पिता अब अपनी मृत बेटियों की कब्रों पर ताले लगा रहे हैं, ताकि उन्हें खोदकर बलात्कार से बचाया जा सके। पश्चिमी देशों को ऐसे लाखों पुरुषों को आयात करना बंद करना होगा, जिनके पास यह समझने की बौद्धिक क्षमता नहीं है कि बलात्कार गलत है।” (हिन्दी अनुवाद)
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर न तो मिडल ईस्ट की है और न ही पाकिस्तान की है। यह तस्वीर भारत के तेलंगाना राज्य के हैदराबाद की है। वायरल कब्र की फोटो को भारत का बताते हुए एक यूजर ने 30 अप्रैल 2023 को एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में एक शख्स बताते हैं कि यह दाराबजंग कॉलोनी, मदन्नापेट-हैदराबाद का इलाका है। इस कब्र पर ग्रिल और ताला इसलिए लगाया गया था, ताकि कोई बिना अनुमति के पुरानी कब्रों पर शवों को न दफनाए। इस वीडियो में यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि यह पाकिस्तान का कब्रिस्तान नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान के हैदराबाद का कब्रिस्तान है।
हमारी टीम ने वायरल फोटो और यूजर द्वारा पोस्ट वीडियो के बीच कई समानताएं पाई हैं। जिसे यहां दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा हैदराबाद स्थित कब्रिस्तान में एक कब्र पर लोहे की ग्रिल और ताले लगाने की फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। यूजर्स का यह दावा भी गलत है कि बलात्कार से बचने के लिए कब्र पर ग्रिल और ताले लगाए गए हैं। इसके अलावा यह फोटो पाकिस्तान या मिडल-ईस्ट का नहीं है, यह फोटो भारत के हैदराबाद स्थित कब्रिस्तान का है।