सोशल मीडिया पर एक हवाई जहाज से पानी टपकने का वीडियो शेयर किया गया है। यूजर्स इस वीडियो को एयर इंडिया का बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर मूवी क्रिटिक और एक्टर कमाल आर.खान ने लिखा, “मैंने अपने जीवन में पहली बार विमान में पानी लीक होते देखा है। यह विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एयर इंडिया को धन्यवाद!” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम वायरल वीडियो करने की जांच करने पर पाया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इस वीडियो को 1 दिसंबर 2023 को नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
Brut India के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को 30 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया है।
वहीं इस वीडियो के साथ कई मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित किया है। ‘अमर उजाला’ की 30 नवंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 24 नवंबर को ब्रिटेन के गैटविक से अमृतसर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI-1694 के केबिन के अंदर कांडेनशेसन एडजस्टमेंट की एक दुर्लभ घटना हुई थी। जिसमें विमान के ओवरहेड स्टोरेज एरिया से पानी टपक रहा था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन ने इस घटना पर खेद जताया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है विमान से पानी टपकने का वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो 24 नवंबर 2023 को गैटविक से अमृतसर आ रहे एयर इंडिया के विमान से पानी टपकने की घटना का है। इसलिए कमाल आर. खान सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।