सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दक्षिणपंथी लीडर मरीन ली पेन की हार के बाद पेरिस स्मारक पर चढ़कर मुस्लिमों ने जश्न मनाया। यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि वो दिन दूर नहीं जब फ्रांस में इस्लामिक सत्ता आ जायेगी।
SaffronSunanda नामक एक यूजर ने लिखा, “फ्रांस ब्रिटेन की राह पर चल रहा है, दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन फ्रांस का चुनाव हार गईं। अब फ्रांस पर वामपंथी पार्टी का शासन होगा, इसका मतलब है कि वहां जल्द ही इस्लामिक खिलाफत आने वाली है। फ्रांस बर्बाद हो चुका है। RIP फ्रांस” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं ।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया , हमें aseannow.com की 3 मार्च 2019 की रिपोर्ट मिली। जिसमें यही इमेज प्रकाशित की गई थी, जो वायरल वीडियो में दिखाई गयी है। इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था,” 3 मार्च, 2019 को पेरिस, फ्रांस में अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देल अज़ीज़ बाउटेफ्लिका द्वारा 18 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पाँचवीं बार चुनाव लड़ने की मांग के खिलाफ़ गणतंत्र स्मारक पर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी। (फोटो क्रेडिट – रायटर्स/क्रिश्चियन हार्टमैन)
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देल अज़ीज़ बाउटेफ्लिका, जो अपने 20 वर्षों के कार्यकाल के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं, अप्रैल में होने वाले चुनावों में भाग लेंगे, उनके अभियान प्रबंधक ने रविवार को यह जानकारी दी है। एन्नाहर टीवी ने कहा है कि उन्होंने दोबारा निर्वाचित होने पर एक वर्ष बाद पद छोड़ने की पेशकश की है।
आगे की जांच करने पर हमें france24 की 10 मार्च 2019 को पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया है कि अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देल अज़ीज़ बाउटेफ्लिका के पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के निर्णय के विरुद्ध पेरिस और फ्रांस के अन्य शहरों में हजारों लोगों ने रैली निकाली।
इसके अलावा , मिडिस ईस्ट ऑब्जर्वर के एक्स अकाउंट पर भी 10 मार्च 2019 को यह वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा गया है कि पेरिस में अल्जीरियाई लोगों ने #बाउटेफ्लिका के राष्ट्रपति के रूप में 5वें कार्यकाल के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इसी के साथ जर्नलिस्ट सेलिना साइकिस ने भी 10 मार्च 2019 को इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा था, “ फ्रांसीसी-अल्जीरियाई और फ्रांस में रहने वाले अल्जीरियाई लोग बाउटेफ्लिका के पांचवें कार्यकाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पेरिस में प्लेस डे ला रिपब्लिक अल्जीरियाई झंडों और बैनरों से अटा पड़ा है, प्रदर्शनकारी एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक अल्जीरिया का आह्वान कर रहे हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यूजर्स द्वारा वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया है क्योंकि वीडियो हाल फिल्हाल का नहीं है। यह वीडियो मार्च 2019 का है, जब पैरिस में रिपब्लिक स्मारक पर अल्जीरियाई मूल के लोगों ने अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलअज़ीज़ बाउटेफ्लिका के पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया था।