सोशल मीडिया पर एक वीडियो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बताते हुए वायरल किया गया है। इस वीडियो के साथ दावा है कि पत्रकारों से बात करते हुए मोहन यादव ने राहुल गांधी को फिरोज खान का पोता और इटैलियन मां का बेटा कहते हुए निशाना साधा है और राहुल गांधी के विरोध की बात कही गई है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर ने लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव जी ने राहुल गांधी के बारे में क्या सत्य कहा है सुन लीजिए.”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच की है। हमारी जांच में सामने आया कि राहुल गांधी पर यह बयान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने नहीं दिया है। यह बयान मध्य प्रदेश के हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा का है।
हमें मध्य प्रदेश के कई यूट्यूब पर चैनल पर अपलोड रामेश्वर शर्मा का यह वीडियो मिला। जिसमें बताया गया है कि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने संसद में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के राहुल गांधी पर दिए बयान को सीएम मोहन यादव का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।