सोशल मीडिया साइट्स एक्स और यूट्यूब पर पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ इन यूजर्स का दावा है कि कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय विशेष सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला हुआ है। जिसमें कम से कम 6 पैरा एसएफ कमांडो मारे गए हैं और कुछ अन्य घायल हुए हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल खबर की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। हमें किसी भी कश्मीरी मीडिया संस्थान और मुख्यधारा की मीडिया द्वारा ऐसी कोई कवरेज नहीं मिली, जिसमें बांदीपोरा में 6 भारतीय जवानों के शहीद होने की बात कही गई हो।
वहीं हमारी टीम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी लाल रंग की है और उस पर पीली पट्टी दिख रही है। इसके बाद जांच में हमने पाया कि लाल रंग पर पीली पट्टी वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ओडिशा की हैं। इन गाड़ियों के साथ Odisha Fire Service, Home Gourds & Civil Defense की वेबसाइट पर कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। वहीं हमने अपनी जांच में पाया कि कश्मीर में फायर ब्रिगेड की लाल रंग की गाड़ियों पर सिल्वर पट्टी है। जिसकी तस्वीरें जम्मू-कश्नीर की Fire & Emergency Services की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जिसे यहां दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
इसके अलावा हमारी टीम ने जांच के दौरान पाया कि कई कश्मीरी सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि बंदीपोरा में बारिश हो रही है, जबकि वायरल वीडियो में बारिश नहीं दिख रही है।
वहीं हमने जांच के दौरान यह भी पाया कि इस वीडियो को इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 23 जून 2024 को अपलोड किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पुराना है और यह वीडियो कश्मीर का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कश्मीर में भारतीय सेना पर हमले में 6 जवानों के मारे जाने का दावा गलत है।