सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर चल रही है। दो-चार कदम चलते ही महिला सड़क के बीच में पानी से भरे एक गड्ढे में गिर जाती है। जिसके बाद सड़क पर मौजूद अन्य राहगीर महिला को गड्ढे से निकालते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे रामपथ-अयोध्या का बता रहे हैं और बीजेपी के रामनगरी अयोध्या के विकास की पोल खोलने का दावा कर रहे हैं।
@ChobeyManisha नामक एक यूजर ने लिखा, “अयोध्या का रामपथ, सिर्फ 13 किमी, एक गुजराती कंपनी ने बनाया है, मात्र 844 करोड़ में, 1 किलोमीटर का खर्चा 66 करोड रुपए, सारा टैक्स पेयर का पैसा उसे गुजरात की कंपनी ने हज़म कर लिया।
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किए हैं।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो ब्राजील बेस्ड न्यूज आउटलेट itatiaia.com पर एक न्यूज रिपोर्ट में मिला। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैस्केवेल शहर में भारी बारिश के कारण फुटपाथ बैठ गया था, हालांकि उसे सुरक्षा की दृष्टि से साइनेज के अलावा, सीमेंट की एक परत से संरक्षित किया गया था। लेकिन फिर भी एक महिला उस गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना के समय घटनास्थल के करीब मौजूद व्यक्तियों ने महिला को गड्ढे से बाहर निकाला।
इसके अलावा इस वीडियो पर अयोध्या पुलिस ने भी ट्विटर के ज़रिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस वीडियो के अयोध्या का होने से इनकार किया है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो रामपथ-अयोध्या का नहीं है, बल्कि ब्राजील का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।