सोशल मीडिया पर संसद की कार्यवाही का एक फोटो शेयर किया गया है। इस फोटो के साथ दावा किया गया है कि टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा और सयानी घोष संसद में कार्यवाही के दौरान सो रही थीं।
राधिका खेड़ा नामक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा, “वाह INDI गठबंधन! संसद में सोते हुए! जनता ने आपको चुना है संसद में सोने के लिए? इसी आलस और निकम्मेपन की वजह से आप लोग 10 साल से सत्ता के बाहर हो! क्या शर्मनाक स्थिति है, देश के मुद्दों पर बहस करने की बजाय आप लोग सो रहे हैं!”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि यूजर्स का दावा भ्रामक है। हमें वायरल फोटो के संदर्भ में ‘Sansad TV’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शिवसेना UBT के सांसद अरविंद गनपत सांवत को बोलने के लिए आमंत्रित किया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद सावंत के संबोधन पर महुआ मोइत्रा और सयानी घोष मेज थपथपाती हैं। इसी दौरान वीडियो के 1 मिनट 57 सेकेंड वाले हिस्से का स्क्रीनशॉट इस प्रकार लिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो कि महुआ मोइत्रा और सयानी घोष सो रही थीं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा संसद में कार्यवाही के दौरान महुआ मोइत्रा और सयानी घोष के सोने का दावा भ्रामक है।