सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि आसमान में धुएं का विशाल गुबार उठ रहा है। यूजर्स फोटो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि लेबनान पर इजरायल ने हमला किया है। इजरायल ने लेबनान पर 35 रॉकेट दागे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इजरायल ने 35 रॉकेट दागे बॉर्डर पर सैनिकों को बढ़ाया जा रहा है। इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा जरूरत पड़ा तो लेबनान को पाषाण युग में पहूंचा देंगे हिज्बुल्ला के मेन आतंकी स्टेशन को उड़ा दिया गया है हथियार की कोई चिंता नही करने का, उसके लिए हम लोग इधर बैठें हैं, अडानी जी के फैक्ट्री में प्रोडक्शन बढ़वा दिया जाएगा, बस इन इस्लामिक आतंकवादियों को पेलते रहें, बड़ा अच्छा लगता है। अभी तक लेबनान पर 64 हवाई हमला किया गया है, अब सीधे सैनिक लड़ाई की तैयारी हैं, गाजापट्टी और राफाह के बाद लेबनान भी समतल किया जाएगा”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। जिसे कीवर्ड्स ‘इजरायल ने 35 रॉकेट दागे‘ पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को गूगल इमेजेस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि यह तस्वीर नवंबर 2023 की है। 6 नवंबर 2023 को ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में इस फोटो को प्रकाशित कर जानकारी दी गई है कि दक्षिणी लेबनान में इजरायल के साथ सीमा पर स्थित लेबनानी गांव ऐता अल-शाब के बाहरी इलाके में इजरायली हवाई हमले के बाद काला धुआं उठने लगा।
वहीं ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ की 4 नवंबर 2023 की एक रिपोर्ट में भी इस फोटो को प्रकाशित कर इसे लेबनानी गांव ऐता अल-शाब का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा नवंबर 2023 की पुरानी फोटो को शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।