सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फोटो शेयर किया गया है। यह फोटो एक सार्वजनिक कार्यक्रम का प्रतीत होता है, जिसमें सीएम योगी को एक महिला की कमर पर हाथ रखे हुए दिखाया गया है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर ने तमिल भाषा में कैप्शन लिखकर सीएम योगी की आलोचना की है और सवाल उठाया है कि क्या नेताओं को ऐसा करना चाहिए?
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल फोटो को एडिट करके उसमें सीएम योगी की तस्वीर लगाई गई है। ओरिजिनल फोटो में सीएम योगी नहीं हैं, बल्कि कोई दूसरा शख्स दिखाई दे रहा है, जिसे यहां दिए कोलाज में देखा जा सकता है।
दरअसल वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ओरिजिनल फोटो को मार्च 2021 में कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
ओरिजिनल फोटो में बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को भी देखा जा सकता है, जिन्होंने साल 2021 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ज्वाइन किया था। हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा भी दे दिया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल फोटो को एडिट करके उसमें सीएम योगी की तस्वीर लगाई गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।