सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें एक मुस्लिम शख्स के साथ एक साध्वी को दिखाया गया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों ने फूलों की मालाएं भी पहन रखी है। वायरल फोटो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि साध्वी रश्मिका ने नईम खान से शादी की है।
इस फोटो को शेयर करते हुए BRK नामक एक यूजर ने लिखा, “अंधभक्तों तुमको तुम्हारे के न्यू जीजा मुबारक हो. साध्वी रश्मिका ने नईम खान से की शादी. साध्वी रश्मिका को शादी मुबारक तुम्हारे लिए यह महीना बहुत खराब है”
वहीं इस फोटो को एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर को डिजिटली क्रिएट किया गया है। ओरिजिनल तस्वीर में राजस्थान की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य और जयपुर के MM Khan होटल के मालिक हैं।
इस फोटो के साथ ‘एनडीटीवी राजस्थान’ ने 6 दिसंबर 2023 को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद बालमुकुंद आचार्य नॉनवेज की दुकानों को बंद करवाने पहुंचे थे। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सड़कों पर नॉनवेज की दुकानें बंद करवाने के लिए एक सरकारी अधिकारी को चेतावनी दे रहे थे।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बालमुकुंद आचार्य ने अपना एक वीडियो जारी लोगों से माफी मांगी थी, और जिस MM Khan होटल के सामने उन्होंने सरकारी अधिकारी को चेतावनी दी थी, उसी होटल के मालिक से मिलने भी पहुंचे थे। इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने होटल मालिक को माला पहनाकर स्वागत भी किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि साध्वी रश्मिका का नईम खान से शादी का दावा फेक है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को डिजिटली क्रिएट किया गया है। ओरिजिनल तस्वीर राजस्थान की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य और MM Khan होटल के मालिक की है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।