सोशल मीडिया पर बैंक के सामने बुर्का पहनकर लंबी लाइन में लगीं मुस्लिम महिलाओं का एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की महिलाओं को धोखा दिया है। राहुल द्वारा सभी मुस्लिम महिलाओं को एक लाख का लालच देकर वोट ले लिया गया, जिसके बाद मुस्लिम महिलाएं बाजार में लाइन लगाकर खड़ी हैं।
नाजिया इलाही खान नामक यूजर ने लिखा- “नेहरू जी ने धोखा दिया देश के टुकड़े करवा कर राजीव गांधी जी ने शाह बानो सायरा बानो जी को धोखा दिया था तीन तलाक बंद नहीं किया राहुल गांधी ने धोखा दिया देश की सभी मुस्लिम महिलाओं को एक लाख का लालच दिया वोट ले लिया अब बेचारी मुस्लिम महिलाये बाजार में खड़ी है! Gandhi family culture”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। वायरल वीडियो हमें News18 India के यूट्यूब चैनल पर 20 अप्रैल 2020 को अपलोड एक रिपोर्ट में मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ऑफिस के बाहर जनधन खाताधारकों की भारी भीड़ लग गई।
दरअसल लोगों को किसी ने गलत जानकारी दे दी थी कि खाते में डाले गए 500 रुपए वापस लिए जा सकते हैं। जिसके बाद अचानक उमड़ी भीड़ को बैंक कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में बैठा दिया। बैंक कर्मचारियों ने लोगों को समझाया कि किसी के खाते से पैसा वापस नहीं लिया जाएगा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो कोरोना काल के दौरान अप्रैल 2020 का है, जब एक अफवाह की वजह से बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।