Home / Misleading / क्या CM योगी ने कहा- देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है?

क्या CM योगी ने कहा- देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है?

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का एक वीडयो शेयर किया गया है। इसमें CM योगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- आप देश को मुसलमान और ग़ैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं। देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।

यूज़र्स वीडियो को शेयर कर लिख रहे हैं कि- उत्तर प्रदेश में बड़ी हार देख सुर ही बदल गए।

https://twitter.com/bhai08183/status/1799902631848267955

X Post Archive Link

X Post Archive Link

यूट्यूब पर एक यूज़र ने यही वीडियो अपलोड कर कैप्शन में लिखा है,‘जो मुसलमानों को दर बदर करने चले थे मगर अब।’

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा एक्स पर 23 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया हुआ मिला।

इसमें 3:15 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी कह रहे हैं कि- डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। आप देश को मुसलमान और ग़ैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं?

वहीं, यूट्यूब पर राजस्थान पत्रिका के शॉर्ट्स वीडियो में CM योगी का यही बयान मिला, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि-‘आप देश को बांटना चाहते हैं’

इसके अलावा, यही वीडियो IndiaMIX नामक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो आधा-अधूरा और एडिटेड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: