सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की जीत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया। इस वीडियो के साथ “सुदर्शन मराठी” ने शेयर करते हुए मराठी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “श्रीरामपुर के वार्ड क्रमांक 2 यानि वेस्टन चौक इलाके में महाविकास अघाड़ी का जश्न मनाते हुए मुस्लिम समाजसेवियों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया।”
वहीं इस वीडियो को सुदर्शन न्यूज के ऑफिशियल हैंडल से भी कोटट्वीट करते हुए लिखा, “विजय जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लहराया। महाराष्ट्र के श्रीरामपुर का है मामला।”
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर के वेस्टन चौक इलाके में महाविकास अघाड़ी की जीत में पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो की जांच की और पाया गया कि वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं है। यह इस्लामिक झंडा है। यहां दिए कोलाज में इस्लामिक झंडे और पाकिस्तानी झंडे के बीच अंतर को देखा जा सकता है। इस्लामिक झंडा पूरा हरा होता है और उसके बीच में चांद और तारा बना होता है, जबकि पाकिस्तानी झंडे में एक सफेद पट्टी होती है उसके बाद हरे रंग पर चांद और तारा बना होता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो में जिस झंडे को पाकिस्तान का झंडा बताया जा रहा है, वो दरअसल इस्लामिक झंडा है। इसलिए सुदर्शन मराठी सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।