सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक न्यूज क्लिप वायरल हो रही है। इस न्यूज क्लिप में लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाए गए हैं, जिसमें NDA को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं INDIA गठबंधन को 353 से 383 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है।
इस न्यूज क्लिप को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये सबसे विश्वसनीय चैनल का एग्जिट पोल है, जिसमें एंकर संदीप चौधरी झूठे #ExitPolls के सामने जनता का एग्जिट पोल लेकर आए हैं।
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल न्यूज क्लिप की सत्यता की जांच के लिए एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो को देखा। हमें एंकर संदीप चौधरी का एक वीडियो मिला, जिसमें एग्जिट पोल के आंकड़ों पर वह एक पैनल डिस्कशन कर रहे हैं। इसमें एग्जिट पोल के दिए आंकड़ों में देखा जा सकता है कि NDA को 353 से 383 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, वहीं INDIA को 152 से 182 सीटें मिल रही हैं।
इसके अलावा इसमें देखा जा सकता है कि यूपी, बिहार और अन्य के आंकड़े बिल्कुल एक जैसे हैं। वहीं हमें वायरल न्यूज क्लिप के संदर्भ में एबीपी न्यूज का एक ट्वीट मिला, जिसमें इसे फेक करार दिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में NDA को 152 से 182 और INDIA को 353 से 383 मिलने को लेकर किया गया सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है, क्योंकि यूजर्स द्वारा एबीपी न्यूज की एडिटेड न्यूज क्लिप शेयर की जा रही है।