सोशल मीडिया साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में शाहरुख के हवाले से लिखा है, “अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कन्फर्म” (हिन्दी अनुवाद) राहुल गांधी और शाहरुख खान की फोटो के साथ वायरल स्क्रीनशॉट का एक वीडियो बनाया गया है, जिस पर टेक्स्ट लिखा है, “अब तो शाहरुख खान ने भी कह दिया, राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अब तो शाहरुख खान भी कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे। शाहरुख खान के लिए एक लाइक तो बनता है।”
वहीं शाहरुख के वायरल स्क्रीनशॉट को अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने शाहरुख खान के वायरल ट्वीट की सच्चाई जानने के लिए उनके एक्स हैंडल @iamsrk को देखा। हमें यहां ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसमें शाहरुख खान ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात लिखी हो। शाहरुख के एक्स हैंडल से आखिरी ट्वीट 29 मई को किया गया है, जिसमें वह आईपीएल की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ हैं।
इससे पहले उन्होंने 18 मई को वोटिंग के लिए अपील करते हुए लिखा था, “जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें इस सोमवार को महाराष्ट्र में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आइए हम भारतीय होने के नाते अपना कर्तव्य निभाएँ और अपने देश के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। आगे बढ़ें और अपने मतदान के अधिकार को बढ़ावा दें।”
इसके अलावा हमारी टीम ने शाहरुख खान के ट्वीट का आर्काईव चेक किया। हमें वहां भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने शाहरुख खान द्वारा हाल ही में डिलीट किए गए ट्वीट की जानकारी के लिए वेबसाइट Social Blade पर उनकी 18 मई से 31 मई तक की एक्टिविटी को चेक किया। हमने पाया कि शाहरुख के एक्स हैंडल से हाल में कोई पोस्ट डिलीट नहीं की गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि शाहरुख खान ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के संदर्भ में कोई ट्वीट नहीं किया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा फेक है।