सोशल मीडिया पर बीबीसी की एक न्यूज क्लिप वायरल हो रही है। इस न्यूज क्लिप में बीबीसी की एंकर बताती हैं कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल 347 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां 87 सीटों पर पीछे चल रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बीबीसी ने पीएम मोदी को 347 सीट दी है। भास्कर मिश्रा नामक एक यूजर ने लिखा- “देशभक्तों को बहुत बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं बीबीसी ने भी अकेले मोदी जी को 347 सीट दे दी है. जय श्री राम”
वहीं बीबीसी के इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें बीबीसी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 23 मई 2019 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, “भारत चुनाव परिणाम 2019: नरेंद्र मोदी की भारी जीत”
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी की सत्तारूढ़ बीजेपी ने 300 से ज़्यादा सीटें जीतकर शानदार बहुमत हासिल की है। यह परिणाम राहुल गांधी की कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है, जो कभी भारतीय राजनीति पर हावी थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बीबीसी के 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम की न्यूज क्लिप को शेयर किया जा रहा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।