सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें राह चलती एक महिला से कार सवार बदमाश महिला के गले की चैन छीनने की कोशिश करते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे यूपी की घटना होने का दावा कर रहे हैं।
ParoNdRoy नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ”जंगल राज यूपी !! राह चलती महिला से डाकू चेन छीन कर फरार! अब कहां है तड़ीपार? जो कहते थे गहनों से लदी औरत भी सुरक्षित होगी ??
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं । जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है ।
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर DFRAC टीम ने पड़ताल की। हमें यह वीडियो India Today के यूट्यूब चैनल पर 17 मई 2023 को अपलोड मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ”देखे: चेन-स्नेचिंग के प्रयास में तमिलनाडु की महिला कार से लगभग कुचली गई” वहीं वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, ”चेन स्नेचिंग की घटना उस समय हुई जब तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली महिला सुबह की सैर पर निकली थी।”
इसके अलावा टाईम्स ऑफ इण्डिया ने भी हेडलाइन ‘तमिलनाडु के कोयंबटूर में चेन स्नैचिंग की कोशिश के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया’ के साथ इस खबर को वीडियो फार्मेट में प्रकाशित किया था ।
साथ ही इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी इस खबर को इसी तरह के तथ्यों के साथ कवर किया गया है ।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, क्योंकि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नही, तमिलनाडू के कोयम्बटूर का है।