सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल का एक स्क्रीनशॉट वायरल है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि NDA को 232 से 253 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि INDIA को 258 से 286 सीटें मिल रही है। इसके अलावा अन्य को 35 से 65 सीटें आ रही हैं।
इस स्क्रीनशॉट में उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी की सीट को खतरे में दिखाया गया है। यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए रौशनी कुशल जायसवाल नामक यूजर ने लिखा- “मनोज तिवारी तो गयो”
वहीं वायरल स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल स्क्रीनशॉट की जांच के लिए एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल को देखा। हमें वायरल स्क्रीनशॉट 26 दिसंबर 2023 को अपलोड एक ओपिनियन पोल में मिला। जिसमें देखा जा सकता है कि NDA को 295 से 335 सीटें और INDIA को 165 से 205 सीटें दिखाया गया है। वहीं अन्य के खाते में 35 से 65 सीटें हैं।
वहीं मनोज तिवारी के बारे में बताया गया है कि वह ठीक ठाक अंतर से आगे हैं। इसके अलावा हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दक्षिण भारत की 132 सीटों का अनुमान और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का अनुमान एक जैसा है, जो यह स्पष्ट करता है कि वायरल स्क्रीनशॉट एबीपी न्यूज के 26 दिसंबर 2023 को प्रसारित किए गए ओपिनियन पोल से लिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि एबीपी न्यूज ने हाल-फिलहाल में कोई ओपिनियन पोल प्रसारित नहीं किया है। वायरल ओपिनियन पोल का वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।